Jaipur Jewelery Show

– कल से जेईसीसी में आरम्भ होगा ‘जेजेएस’ का 17वां संस्करण
जयपुर। गुलाबी नगर का प्रतिष्ठित ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ (जेजेएस) का 17वां संस्करण सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में शुक्रवार, 24 दिसंबर (कल) को प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगा। इस वर्ष ‘जेजेएस’ के चीफ गेस्ट, महानिदेशक, विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और अतिरिक्त सचिव, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, आईएएस, अमित यादव, होंगे। वहीं जीजेसी के चेयरमैन आशीष पेठे और राजस्थान क्षेत्र के जीजेईपीसी के क्षेत्रीय निदेशक निर्मल बरड़िया विशिष्ट अतिथि होंगे। 4-दिवसीय इस भव्य आयोजन की थीम ‘इट्स टाइम टू स्पार्कल’ है। यह जानकारी जेजेएस के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने दी।

जेजेएस मानद सचिव, राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस 2021 में जेईसीसी में लगभग 800 बूथ होंगे। इनमें से 200 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी जबकि 500 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी। इसी प्रकार अलाईड मशीनरी, कास्ट्यूम ज्वैलरी एवं आर्टिफैक्टस की लगभग 100 बूथ्स होंगी। उन्होंने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 70 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस का न केवल खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास होगा। इसके साथ ही जेजेएस 15-20 जेजेडीएफ के नए डिजाइनर्स को नि:शुल्क प्रदान करेगा। इसके अलावा, जयपुर के ‘म्यूजियम ऑफ जेम एंड ज्वैलरी फेडरेशन’ का स्टॉल भी लगेगा। इस बार जेजेएस में 80 नए प्रतिभागी और कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे।

जैन ने आगे बताया कि ‘दिसम्बर शो‘ के रूप में लोकप्रिय जेजेएस में लगभग 40,000 देशी एवं विदेशी विजिटर्स के साथ यह देश का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। इस वर्ष भी, जेजेएस हीरे, रंगीन स्टोन्स, कीमती धातुएं – चांदी, सोना, बेस-मेटर कार्विंग और बीड्स के साथ एक सम्पूर्ण शो होगा। इसके अवाला, शो में ज्वैलर्स और जेमस्टोन्स डीलरों, ज्वैलरी संस्थानों, प्रकाशनों को भी अवसर मिलेगा। ज्वैलरी और जेमस्टोन के लिए अलग-अलग सेक्शन होंगे। यह वर्गीकरण ग्राहकों के लिए उनकी पसंद का उत्पाद ढूंढने के लिए आसान बनाएगा।

जेजेएस प्रवक्ता, अजय काला ने बताया कि डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो इस साल फिर से तीसरी बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) का आयोजन कर रहा है। इस फेस्टिवल में प्रख्यात ज्वैलरी डिजाइनर ब्रांड्स द्वारा प्रोडक्ट प्रदर्शन, कलात्मक रूप से जेमस्टोन प्रदर्शित करने के लिए एक आर्ट गैलरी, सेमिनार, पैनल डिस्कशन, ज्वैलरी का वर्चूअल डिस्प्ले, आदि सहित अनेक प्रकार की गतिविधियाँ होंगी। फेस्टिवल का स्वरूप देने के लिए यहां लाइब्रेरी, कैफेटेरिया और लाइव म्यूजिक भी होगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस साल जेजेडीएफ 5 से 6 प्रमुख डिजाइनिंग संस्थान के छात्रों को मंच देगा, जहां ये नवोदित डिजाइनर अपनी रचना प्रदर्शित कर सकेंगे। इस जेजेडीएफ 2021 में महिला केंद्रित गतिविधियां होंगी जहां चयनित महिला ज्वैलर्स और कारीगरों के आर्टवर्क को बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। जेजेएस की आयोजन समिति ने महिला डिजाइनरों को उनके कौशल और कार्य के माध्यम से व्यापार में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY