Jaipur Jewelery Show

जयपुर : चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो :जेजेएस: का आयोजन जयपुर में 22 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ के संयोजक विमल चंद सुराणा ने संवाददाताओं को बताया कि इस वर्ष चार दिवसीय इस शो की थीम ‘माणिक’ :रूबी: होगा। शो के दौरान समकालीन ज्वैलरी फैशन का सम्मिश्रण के साथ साथ परम्परागत ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेगी। शो में 180 से अधिक ख्यातनाम खुदरा जवाहरात कारोबारी खरीदारी के लिये आयेंगे।

उन्होंने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो में लगभग 800 जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करेंगे। जयपुर ज्वैलरी शो के सचिव राजीव जैन ने बताया कि एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रहे शो में डिजाइन आकर्षण होगा। शो के दौरान आयोजित होने वाले ज्वैलर्स च्वाइस डिजाइन अवार्डस के लिये 23 शहरों से 600 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। जैन ने बताया कि शो के दौरान हीरे, रंगीन रत्नों, सोने चांदी आदि के आभूषणों को प्रदर्शित किया जायेगा। जयपुर ज्वैलरी शो में जवाहरात व्यापारियों, रत्न डीलरों, आभूषण संस्थानों, प्रकाशकों को शामिल किया जायेगा।

LEAVE A REPLY