Journalist Jamal Khashogi's former embassy in Istanbul embassy office was pre-planned. Khashogi's murder was done in a planned manner by the Saudi Arabian government.

नई दिल्ली। पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबुल दूतावास कार्यालय में जघन्य तरीके से की गई हत्या पूर्व नियोजित थी। सऊदी अरब सरकार के इशारे पर खशोगी की हत्या नियोजित तरीके से की गई। इसके लिए पेशेवर टीम का सहयोग लिया गया। देश-दुनिया के विरोध और मर्डर को लेकर सामने आए वीडियो व रिकॉर्डिंग के बाद सऊदी अरब सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पूर्व नियोजित थी। सऊदी अरब की सरकारी एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार इस्ंताबुल में खगोशी की हत्या पूर्व नियोजित थी। ऐसा तुर्की अधिकारियों ने साक्ष्य में बताया है। हालांकि पहले वीडियो देखकर सऊदी अरब सरकार ने दावा किया था कि 2 अक्टूबर को खशोगी इंस्तानबुल दूतावास आए। लेकिन वे वहां से चले गए थे। इसके बाद एक वीडियो ने सारा खेल बिगाड़ दिया। उस वीडियो में खगोशी तो आते हुए दिख रहे हैं लेकिन दूसरे वीडियो में उनके कदकाठी का आदमी दिख रहा है। जूते भी चेंज थे। जिससे अंदेशा है कि हत्या के बाद उनकी लाश ठिकाने लगा दी गई और उनका हमशक्ल वहां से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। कई दिनों तक सऊदी अरब सरकार खगोशी की मौत पर कुछ नहीं बोली। पांच दिन पहले सरकार ने खगोशी की मौत होना स्वीकारा और अब यह भी कह रही है कि एक टीम उन्हें मनाने गई थी, लेकिन विवाद होने पर गलती से खगोशी की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY