जयपुर। राजस्थान के एक पूर्व मंत्री ने डॉ.भीमराव अम्बेड़कर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिन्दु देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी की। हिन्दु देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने हिन्दु देवी-देवताओं पर छींटाकशी करने वाले वसुंधरा राजे के पिछले शासन में संसदीय सचिव रहे और बाद में कांग्रेस में शामिल हुए गोविन्दराम मेघवाल पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं। उनके बयान को गैर कानूनी व हिन्दू समाज पर कुठाराघात वाला बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। डॉ.भीमराव अम्बेड़कर जयंती पर 14 अप्रेल को बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दु देवी-देवताओं पर छींटाकशी की गई। कार्यक्रम में अतिथि कांग्रेस नेता गोविन्द मेघवाल ने दुष्कर्म केस में बंद आसाराम बापू, रामलाल के नाम लेते हुए भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम, हनुमानजी के बारे में विवादित टिप्पणियां की। गोविन्द मेघवाल ने कोर्ट कचहरी के हवाले से कहा कि अब राम राज्य नहीं है, बल्कि डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का युग है। महिलाओं को बुरी नजर से देखना बंद कर दे। कार्यक्रम में मां करणी माता के बारे में भी टिप्पणियां की गई। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा गोविन्द मेघवाल के प्रति फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर उनके प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कमेंट लिखे। इस कार्यक्रम में वर्तमान में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व गोविन्दराम मेघवाल के बीच कहासुनी हुई थी। उधर, गोविन्दराम मेघवाल के इस वीडियो और बयान को लेकर बीकानेर समेत कई जिलों में मामला गरमा गया है। बीकानेर में कई लोगों ने पुलिस थानों में लिखित परिवाद देकर हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। वहीं कई संगठनों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY