जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे तय हो गए हैं। राहुल गांधी 26 नवंबर को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। इस दिन वे तीन चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी चुनावी सभा से पहले पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे और अजमेर दरगाह में जियारत करेंगे।
उसके बाद पोकरण, जालोर और जोधपुर में चुनावी सभा करेंगे। कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है। जल्द ही दूसरे जिलों में भी चुनावी सभाओं के कार्यक्रम तय होंगे। इसी तरह सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह आदि स्टार प्रचारकों की भी चुनावी सभाएं होगी।