Sushma Swaraj
sushmaswaraj

नई दिल्ली। ई-खुदरा क्षेत्र की कंपनी अमेजन के द्वारा बेचे जा रहे भारतीय ध्वज सरीखे दिखने वाले पायदान के मामले में बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा का सख्ती आखिरकार काम कर ही गई। विदेश मंत्री के कड़े तेवरों को भांपकर कंपनी इन पायदानों को अपनी कनाडाई वेबसाइट से हटा लिया। इस मामले में कंपनी के सिएटल स्थित मुख्यालय में कंपनी प्रवक्ता ने द वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि इस तरह से दिखने वाले पायदान अब वेबसाइट पर नहीं हैं। गौरतलब है कि अमेजन कनाड़ा अपने ई-मार्केट में पायदान बेच रही है। इनमें कुछ पायदान भारतीय झंडे की तरह दिखाई दे रहे थे। जो भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान था। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को कंपनी से कहा कि वे इन उत्पादों को तत्काल प्रभाव से हटाकर बिना शर्त माफी मांगे। अन्यथा अमेजन के किसी भी अधिकारी भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। जिनको पहले वीजा जारी कर दिया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। स्वराज ने भारतीय दूतावास से भी अमेजन कनाड़ा के समक्ष इस मामले में प्रभावी तरीके से उठाने के लिए कहा था। बाद में सुषमा स्वराज ने टवीट कर अमेजन द्वारा बेचे जा रहे इन आपत्तिजनक पायदानों की बिक्री के मामले में रोष जताया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पाद तत्काल प्रभाव से हटा लिए जाने चाहिए। सुषमा का यह ट्वीट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारतीयों व देश के बाहर बसे भारतीय मूल के लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने इस मामले में जमकर रोष जताया। इस संबंध में द वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा कि सुषमा द्वारा ट्वीटर पर लिखे जाने से विरोध को एक संभावित राजनीतिक विवाद के रुप में तब्दील कर दिया है। अमेजन कनाड़ा ने इस तरह के आपत्तिजनक पायादान को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है।

LEAVE A REPLY