Sachin Pilot
PM Narendra Modi, PCC Chief Sachin Pilot Statement, Kisan Loan Apology, Farmer's Movement, Warning, CM Vasundhara Raje

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का आरोप पत्र जारी
जयपुर। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल को लेकर बीस बिन्दुओं का एक आरोप पत्र जारी किया है। इस आरोप पत्र में खान घोटाला, सोलर प्लांट जमीन घोटाला समेत कई बिन्दुओं पर भाजपा सरकार को घेरा है। सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े गए हैं। कांग्रेस सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार के सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। जो लोग सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं, उन्हें भी जांच का सामना करना पड़ेगा। पायलट ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का जन घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।

पायलट ने आरोप लगाया कि 45 हजार करोड़ रुपए का खान घोटाला किया गया। आरोपी अफसर को सजा देने के बजाय प्रमोशन दे दिया गया। पच्चीस हजार मेगावाट के सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की आड़ में 36 हजार बीघा भूमि बड़ी कंपनियों को आवंटित कर दी गई, जबकि एक भी कंपनी ने सोलर प्लांट चालू नहीं किया है। भामाशाह योजना में भारी भ्रष्टाचार है। रिसर्जेंट राजस्थान के नाम पर सरकार ने खूब लूट मचाई। हमारी सरकार इन सभी की जांच करवाएगी। पांच साल में सैकड़ों किसान सुसाइड कर चुके हैं। किसान कर्ज में डूबा हुआ है। लेकिन सरकार ने कोई राहत नहीं दी किसानों को। कांग्रेस के आंदोलन और दबाव में सरकार ने पचास हजार रुपए का कर्जा माफ किया है, लेकिन यह भी नाकाफी है। इसका लाभ प्रदेश के सभी किसानों को नहीं मिला है।

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े बड़े वादे किए। 44 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही, लेकिन वास्तविकता में नौकरियां नहीं दी गई। अलवर में तीन जनों की सामुहिक सुसाइड की घटना से साबित है कि प्रदेश में रोजगार की क्या स्थिति है। यह घटना देश और प्रदेश पर कलंक है। प्रदेश विकास और कृषि के मामले में पिछड़ गया है। सिर्फ जुमलों में ही विकास की बात हो रही है। लेकिन जनता सब समझ चुकी है। झूठ के पांव नहीं होते हैं। पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY