Government can not ignore the waste of banknotes under the guise of national anthem and national anthem: Khatriyavas

कलेक्ट्री पर नोटबंदी के विरोध में जयपुर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करके मनायेंगे काला दिवस
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि नोटबंदी को एक वर्ष पूरा होने तथा नोटबंदी के कारण पूरे दश में हुई बबार्दी के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से दोश भुगत रहा है नारे के साथ 8 नवम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर जयपुर स्थित कलेक्ट्री सर्किल पर सुबह 10.30 बजे जयपुर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करके, नोटबंदी के बाद पूरे दश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्याओं के विरोध में काला दिवस मनायेगें। इस धरना-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदश प्रभारी-अविनाश पाण्डे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष-सचिन पायलट भी शामिल होंगे और सभा को सम्बोधित करेगें। खाचरियावास ने कहा कि नोटबंदी के दौरान लगभग 200 लोगों की मौत बैंकों की लाईनों में खड़े रहकर हो गई।

पिछले एक वर्ष में देश में आर्थिक मंदी के बाद उत्पन्न हुई बेरोजगारी से परेशान होकर रोजी-रोटी को तरस रहे हजारों लोगों ने आत्महत्यायें कर ली, नोटबंदी के बाद पूरे देश में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये, लाखो उधोग-धंधे और व्यापार बंद हो गये, लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया, लोगों को रोटी और रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय भाजपा सरकार द्वारा सख्त कानूनों में बांध कर टैक्स का बोझ लोगों के माथे पर लाद दिया गया। इससे पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई है तथा अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। खाचरियावास ने कहा कि नोटबंदी को पूरा एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी लोग सहमे और डरे हुये हैं। गरीब आदमी का बर्तन खाली है, काम मिल नहीं रहा है, लोगों के चेहरे पर मायूसी और डर समा गया है, दीवाली जैसे बडे पर्व पर भी लोगों में उत्साह नजर नहीं आया, इन सभी के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की बयानबाजी बंद नहीं हुई, सिर्फ थोथी बयानबाजी से पेट नहीं भरता है।

खाचरियावास ने कहा कि पूरे दश में भाजपा सरकार ने लोगों का दर्द समझे बगैर जीएसटी लागू करके लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। इसलिये कांग्रेस पार्टी पूरे देश में 8 नवम्बर को काला दिवस के रूप में मनाकर सरकार को उसका काला चेहरा दिखाकर जनता के सामने असलियत ला रही है। इस देश में हर व्यक्ति परशान है, यदि कोई खुश है तो सरकार में बैठे हुये भाजपा नेता और मंत्री जो एसी कमरों में बैठकर जनता की गाढ़ी कमाई से सरकारी सुविधाओं का आनन्द ले रहे हैं। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस देश के आम आदमी का दर्द समझती है इसलिये नोटबंदी के विरोध में काला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की आड़ में सरकार अपनी असफलताओं को छुपाना चाहती है लेकिन पूरा देश भाजपा सरकार का असली चेहरा पहचान चुका है। अब लोगों का भाजपा सरकार पर कोई विश्वास नहीं है।

LEAVE A REPLY