Privatization of government property is condemnable: pilot

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर ऐतिहासिक महत्व वाले सरकारी डाकघरों, होटलों एवं मोटलों को निजी हाथों में दिये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है।पायलट ने आज जारी बयान में कहा कि सरकार न सिर्फ राजस्थान पर्यटन विकास निगम की सम्पत्तियों का निजीकरण कर रही है बल्कि ऐसा कर वह इन्हें खरीदने वालों को इन ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को तोड़ने-फोड़ने की स्वीकृति भी प्रदान करेगी और साथ ही इनके दुकान, मकान एवं अन्य किसी प्रकार के इस्तेमाल पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

पायलट ने कहा कि सरकार ने अपने चहेतों को सरकारी सम्पत्ति से लाभान्वित करने के लिये ही पर्यटन नीति में संशोधन कर बिना नीलामी इन्हें बेचे जाने की मंजूरी दे दी है। सरकार सरकारी सम्पतियों का नाश करने में लगी है।

LEAVE A REPLY