चंडीगढ़। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को सरकारी नौकरियों व चुनावों में महिलाओं को आगे लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया। पंजाब सरकार की हुई सीएम अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मिटिंग में सरकार को महिलाओं को नगर निगम, निकाय व पंचायत चुनाव में 50 फीसद आरक्षण देने के फैसले पर मुुहल लगा दी है।

अब केवल विधानसभा को छोड़कर महिलाओं को तमाम सरकारी महकमों में नौकरी व चुनाव में भागीदारी निभाने के लिए 50 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। इस तरह सीएम अमरिंदर सिंह ने अपना चुनावी वायदा पूरा किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं व स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व का दायरा 33 से बढ़ाकर 50 फीसद तक किया जाएगा। बता दें महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं में प्रतिनिधित्व का दायरा बढ़ाने के मामले में बिहार देश का पहला राज्य बना था। इसके बाद ही अन्य राज्यों ने इस मामले में पहल की थी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY