– भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी
जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव और पत्रकार गोपाल शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीद्वारों को बदल दिया है। पार्टी ने जयपुर की चर्चित सीट किशनपोल से एक नए चेहरे को उतारा है। करीब एक हफ्ते पहले भाजपा में शामिल होने वालीं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं मिला है। चुनाव के लिए पार्टी अब तक 197 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना शेष है। भाजपा की सूची के अनुसार हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, आदर्श नगर रवि नैयर, भरतपुर से विजय बंसल, राजाखेड़ा से निरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबूसिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल और बारां- अटरु से राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने कोलायत (बीकानेर) से भाजपा के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी के परिवार में पहले से दिए गए टिकट को बदल दिया है। उनकी बहू की जगह उनके पोते को टिकट दिया गया है। वहीं, बारां-अटरू से सारिका चौधरी की स्थान पर राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है। अब बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम घोषित होना शेष है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 41, दूसरी लिस्ट में 83 और तीसरी-चौथी लिस्ट में 60 उम्मीदवार घोषित किए थे।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ गए हैं। 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। भाजपा ने अभी अभी अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भाजपा ने 15 नामों का एलान किया है। इस लिस्ट के बाद भाजपा ने अब तक 197 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा की पांचवी लिस्ट में 13 प्रत्याशी नए है जबकि 2 प्रत्याशी को बदला गया है। अटरू से सारिका सिंह और कोलायत से पूनम सिंह कंवर भाटी का नाम बदला है। बाडमेर,पचपेड़वा व बारी का टिकट बाकी है। भाजपा ने पहली सूची में 41, दूसरी में 83, तीसरी में 58 और चौथी में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। 6 नवम्बर को नामांकन का आखिरी दिन है।
– बीकानेर में मां की जगह बेटे को टिकट बदला
आखिरकार बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीट में से मगरे के शेर नाम से विख्यात देवीसिंह भाटी श्रीकोलायत में मिला अपनी पुत्रवधू पुनम कंवर का टिकट पोते अंशुमानसिंह के नाम करवाने में सफल हो गए।
भाटी खुद यह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उनकी पार्टी में वापसी के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि टिकट उन्हें नहीं मिलेगा। क्योंकि उनकी उम्र 75 से अधिक हो चुकी है। ऐसे में परिवार में पुत्रवधू पुनम कंवर को जब से टिकट घोषित हुआ तब से भाटी अनमने थे और टिकट घोषित होने के बाद भी बरसलपुर हाउस में किसी तरह की खुशियां नहीं मनाई गई। आखिरकार रविवार को भाजपा ने टिकट बदल दिया। देवीसिंह भाटी को तो नहीं दिया लेकिन उनके पोते और पूर्व सांसद स्वर्गीय महेन्द्रसिंह भाटी के बेटे अंशुमानसिंह के नाम पार्टी का टिकट शिफ्ट हो गया। अंशुमान सिंह का टिकट फाईनल होने से पहले देवीसिंह भाटी और पूनम कंवर नामांकन भी दाखिल कर चुके थे।
– हवामहल से महेश जोशी के स्थान पर आरआर तिवाड़ी को मैदान में उतारा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों छठी सूची जारी की है। जयपुर की हवामहल सीट से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया है। भरतपुर सीट कांग्रेस ने आरएलडी के लिए छोड़ दी है। यहां से कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। यह लगातार दूसरी बार है, जब भरतपुर सीट को आरएलडी को दिया गया है। हवामहल से महेश जोशी के स्थान पर आरआर तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है। जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। छठी सूची में कई नये चेहरों को मौका दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 33, दूसरी में 43, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56 और पांचवीं सूची में पांच प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। अब तक कांग्रेस के 200 विधानसभा सीटों में से 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। अब 21 सीटों पर घोषणा बाकी है। जारी सूची के अनुसार सांगरिया से अभिमन्यू पूनिया, भाद्रा से अजित बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलराम गोदारा, पिलानी से पितराम काला, दांतारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चौमूं से डॉ. शिखा मील बराला, आमेर से प्रशांत शर्मा, जमवारामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवामहल से आरआर तिवाड़ी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, भरतपुर आरएलडी के लिए रिक्त छोड़ी गई, यहां से सुभाष गर्ग चुनाव लड़ सकते हैं। मालपुरा से घासीलाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि, फलोदी से प्रकाश छंगानी, लोहावट से किशनाराम बिश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर, सूरसागर से शहजाद खान, आहोर से सरोज चौधरी, चोरासी से ताराचंद भागोरा, भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल और लाडपुरा से नैमुद्दीन गुड्डू को प्रत्याशी बनाया गया है।
-कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस जॉइन की
चार बार सांसद और एक बार विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी 10 साल बाद फिर से रविवार को कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से मुलाकात कर कांग्रेस जॉइन की है। साल 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए थे। सोनाराम चौधरी का कांग्रेस से गुड़ामालानी सीट से चुनाव लड़ना भी लगभग तय है। दरअसल, भाजपा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी वसुंधरा गुट के माने जाते हैं। विधानसभा चुनाव में गुड़ामालानी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी बीजेपी से कर रहे थे। लेकिन बीजेपी ने कर्नल सोनाराम चौधरी ने टिकट नहीं दी। इससे खफा होकर होकर रविवार को पूर्व सांसद ने कांग्रेस जॉइन कर ली। इधर, वन मंत्री और मौजूदा गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद कर्नल सोनाराम चौधरी की राह आसान हो गई। मंत्री हेमाराम चौधरी ने पार्टी व जनता को इस बार चुनाव नहीं लड़ने की बात की थी। इधर गुड़ामालानी से बीजेपी में दावेदारी कर रहे कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से खाली हुई सीट पर चुनाव लड़ने का मानस बनाया। रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर कांग्रेस जॉइन कर ली। कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस जॉइन करने के साथ गुड़ामालानी से चुनाव लड़ने और नामांकन रैली का पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाल दिया। वहीं हेमाराम चौधरी ने कर्नल सोनाराम चौधरी के समर्थन में अपील भी जारी कर दी।

LEAVE A REPLY