security deposit
To achieve the dream of smart grids in India, 50 million smart meters

-कांग्रेस का बिजली बिलों के साथ सुरक्षा राशि मांगने का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन, सीएम वसुंधरा राजे के नाम देंगे चेतावनी पत्र
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम के अधीन शहरों में बिजली ग्राहकों के बिलों के साथ सुरक्षा राशि जमा कराने संबंधी बिल का विरोध होने लगा है। बिजली बिल के साथ सुरक्षा राशि को भी जमा कराने को कहा जा रहा है, जबकि नियमानुसार सुरक्षा राशि बिजली कनेक्शन के समय ले ली जाती है। फिर से सुरक्षा राशि मांगने को लेकर अब विरोध होने लगा है। जयपुर शहर कांग्रेस ने बिजली बिलों के साथ भेजी जा रही सुरक्षा राशि के बिल का विरोध करना शुरु कर दिया है।

इस राशि को गैर कानूनी बताते हुए जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनता से अपील की है कि वह इस राशि को जमा नहीं कराए। इसका विरोध दर्ज करों। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों ेमं स्थित बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और सीएम वसुंधरा राजे के नाम एक चेतावनी पत्र वहां के अभियंताओं को सौंपेंगे। इस पत्र में सुरक्षा राशि सिस्टम खत्म करने की मांग की जाएगी। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि बिजली घाटे की पूर्ति के लिए सरकार गैर कानूनी तरीके से प्रदेश के लाखों बिजली ग्राहकों की जेब पर भार डालने में लगी है। सुरक्षा राशि नहीं देने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है, जो गैर कानूनी है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY