Kamal Nath Chief Minister, Madhya Pradesh
Kamal Nath Chief Minister, Madhya Pradesh

जयपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की घोषणा हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौ बार सांसद रहे और पूर्व केन्द्रीय कमलनाथ को मध्यप्रदेश की कमान सौंपी है। गुरुवार देर रात राहुल गांधी ने ज्योतिराव सिंधिया और कमलनाथ से मंत्रणा के बाद यह फैसला किया है। कमलनाथ शुक्रवार को मध्यप्रदेश के गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सत्रह दिसंबर को कमलनाथ व उनका मंत्रिमण्डल शपथ लेगा। मध्यप्रदेश के सीएम पद की घोषणा हो गई, लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही सीएम की दावेदारी कर रहे हैं और सीएम पद से पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी ऐसे ही हालात है। ऐसे में आज शुक्रवार को फिर राहुल गांधी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दावेदारों और नेताओं से मंत्रणा करेंगे और संभवतया: आज नाम की घोषणा हो जाएगी। उधर, सीएम पद के नाम की घोषणा नहीं होने से राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक आमने सामने होने लगे। सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए दौसा, करौली, अजमेर, सवाई माधोपुर में गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया है।
उधर राजस्थान के संदर्भ में देर रात तक राहुल गांधी के आवास पर बैठक चलती रही। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंची और राजस्थान व छत्तीसगढ़ में सीएम के फैसले पर अपनी राय दी। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच सीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY