Kamal Nath Chief Minister, Madhya Pradesh
Kamal Nath Chief Minister, Madhya Pradesh

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने जमकर हमला बोला। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल में किसानों के हालात बदतर ही बने हुए हैं। मोदी सरकार को भाषण और आश्वासन की सरकार करार देते हुए कहा कि किसानों के खुदकुशी करने के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। फसल बीमा योजना ने किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचाया। योजनाओं के नाम पर मोदी सरकार ने मोटी राशि खपा दी, लेकिन जनता इन योजनाओं से लाभांवित नहीं हुई। सिवाय नारों के मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया। कमलनाथ ने कहा कि देश को पीएम मोदी बताए कितना काला धन वापस आया। व्यापम घोटाले मामले की जांच का आखिर हुआ क्या? नोटबंदी पर देश को जवाब दे पीएम मोदी। केन्द्र सरकार केवल प्रचार पर ही अपना मुख्य फोकस किए हुए है। जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। गरीब व किसान खुदकुशी को मजबूर है। इसके विपरित केन्द्र सरकार तीन साल के जश्न के नाम पर दो हजार करोड़ रुपए खपाने में जुटी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, किसान खुदकुशी कर रहे हैं, फिर भी मोदी सरकार तीन साल का जश्न मना रही है। देश का युवा आज बेरोजगारी से जूझ रहा है, जबकि भाजपा नेता नाम की लालसा के चलते पत्थरों पर नाम चढ़वा रही है। यूपी में योगी सरकार का अब बेनकाब हो चुकी है। दलितों पर अत्याचारों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY