जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जालोर सर्किट हाउस में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 9 बालक-बालिकाओं को पोलियो की खुराक पिलाई। गहलोत ने 5 वर्ष की आयु तक के बालक-बालिकाएँ, गर्वित ओझा, शान सिलावट, दीक्षिका भारती, कनिष्का, भाविया, आदित्य, हिना, देवांश एवं भगवान को पोलियो की दवाई पिलाई। उन्होंने बच्चों को प्यार से दुलारा और खिलौने एवं चॉकलेट भी दी।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में आमजन से भी मिले एवं उनकी परिवेदनाएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त असलम मेहर, पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल, पुलिस अधीक्षक केशर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY