Rajasthan gaurav samman
Rajasthan gaurav samman

जयपुर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से आज एक भव्य समारोह में टोंक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू में प्रदेश की 33 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव‘‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनिय कार्य है और संस्कृति युवा संस्था पिछले 24 वर्षो से राजस्थान की विभिन्न प्रतिभाओं को गरिमापूर्ण तरीके से ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूशित कर रही है। ये अपने आप में एक अनूठा कार्य है। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाऐं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं वे भी प्रोत्साहीत होंगी ओर उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीडी को मार्ग दर्शन मिलेगा।

राजस्थान की परम्परा में प्रतिभाओं को प्रोत्साहीत करने वाली कर्मभूमि रही हैं और राजस्थान गौरव से सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने जो प्रदेश का नाम रोशन किया हैं उससे सम्पूर्ण प्रदेश गौरवान्वित है। संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेषिया, प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने संस्कृति द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृति द्वारा देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति की तरफ पुनः आकर्षित करने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं ओर युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति का मोह छोड भारतीय संस्कृति का संवाहक बनना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी पं. मुकेश भारद्वाज ने कहा कि संस्कृति संगठन देश की संस्कृति को पाश्चात्य संस्कृति से दूर करने के लिए कृत संकल्पित हैं, आज का आयोजन प्रतिभाओं को सामने लाने का एक प्रयास हैं जिनसे की युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने समारोह की जानकारी देते हुये कहा कि राजस्थान गौरव सम्मान समारोह समिति ने 24 वर्षो के सभी चयनों में पारदर्शिता अपनाई है। इस अवसर पर राजस्थान गौरव से 33 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया हैं।

कार्यक्रम संयोजक योगेश मिश्रा ने बताया की इस अवसर पर संभागीय आयुक्त -के.सी. वर्मा श्री पुलिस उपायुक्त [दक्षिण ] योगेश दाधीच-भारतीय पुलिस सेवा, श्रीमती जयश्री पेडीवाल-शिक्षा, श्री रजत अग्रवाल-इंडस्ट्रीज, श्री मनोज टिबरेवाल-बैंकिंग सेवा, डॉ. अजय बाफना- चिकित्सा, श्री कमलेश मेहता-समाज सेवा, श्री सुरेश कुमार पोद्दार-इंडस्ट्रीज, सुश्री निर्मला सेवानी-यज्ञ विद्या एवं ज्योतिष, श्री अनवर हुसैन-संगीतकार, डॉ. एम.एल. यादव-भारतीय प्रशासनिक सेवा, डॉ. ज्योति जोशी- समाज सेवा, श्री कृष्ण कुमार टाक-बैंकिंग सेव, डॉ. अमित व्यास-शिक्षा, श्री विनीत जैन-सेलेब्रिटी मैनेजमेंट, श्री गुंजन सिंघल-इंवेट मैनेजमेंट, श्री ललित कुमार शर्मा-पत्रकारिता, श्री विनोद सिंह चौहान-पत्रकारिता, श्री नरेश कुमार शर्मा-पत्रकारिता, डॉ. अजय शर्मा-चिकित्सा, श्री गुलाम फरीद-तबला वादक, डॉ. कमल गोयल- चिकित्सा, डॉ. जितेन्द्र कुमार मक्कड-चिकित्सा, सुश्री सीमरन शर्मा-मॉडलिंग, मोहन लाल चौहान-कला, श्री मयंक शर्मा-सौर उर्जा, श्री अवधेश शर्मा-शिक्षा, श्री सुशील आसोपा-समाज सेवा, श्री नेत्रपाल सिंह-फाईनेंस, श्री पंकज साबू-समाज सेवा, श्री विरेन्द्र शास्त्री-समाज सेवा, राजयोगी बी.के. भूपाल-समाज सेवा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, साफा व शॉल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागताध्यक्ष ज्योतिशाचार्य पवन शर्मा व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथीयों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। अन्त में कार्यकारी अध्यक्ष चित्रा गोयल ने अतिथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया

LEAVE A REPLY