जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की अंशपूंजी में राज्य सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के तहत 260 करोड़ रूपए के भुगतान पर सहमति देते हुए 150 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत की इस मंजूरी से राजस्थान रिफाइनरी के कार्य को गति मिलेगी और यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार  राजस्थान के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना को शीघ्र पूरा किए जाने को लेकर संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री स्वयं इसके कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY