Social-security

अजमेर। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर देश के युग पुरूष थे। जिन्होंने विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए देश ही नहीं दुनिया को भी नयी दिशा प्रदान की है। ये विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ केबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने गुरूवार को मिस्त्री मौहल्ला आम का तालाब में अजमेर दक्षिण विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के माध्यम से 20 लाख की राशि से निर्मित अम्बेडकर सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया। उनके द्वारा आरम्भ किया गया आंदोलन वर्तमान में पूरे समाज का आंदोलन बन गया है। उनके द्वारा प्रदान किया गया संविधान भारत को एक सूत्रा में पिरोने का कार्य कर रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। बाबा साहेब ने तत्कालीन परिस्थितियों में अपना मुकाम बनया उन्हें समाज के दो रूप देखने को मिले एक रूप प्रताड़ना का था वहीं दूसरा रूप अम्बेडकर जैसे शिक्षक का और गायकवाड़ जैसे वजिफा देने वाले शासक का था। उन्होंने कहा कि महापुरूषों को याद करने के साथ.साथ उनके जीवन से प्रेरणा भी लेनी चाहिए। बाबा साहेब का मानना था कि हमारे धर्म और समाज में कमी हो सकती है। हमारा उद्ेश्य इस कमजोरी को दूर करना होना चाहिए और अपने सभी भाईयोंए समाज को साथ लेकर चलना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे मेहनतकश लोग विश्वकर्मा भगवान के प्रतिनिधि है। विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर सामुदायिक भवन का लोकार्पण सभी को मेहनत का संदेश देता है। इस भवन का शिलान्यास अम्बेडकर जयन्ती के दिन हुआ और लोकार्पण विश्वकर्मा जयन्ती के दिन होना एक अनूठा सहयोग है। ये सामुदायिक भवन सभी के लिए उपयोगी होगा। इस भवन को अपना समझकर रखरखाव करने से आने वाली पीढियां भी इसका उपयोग कर सकेगी। सामुदायिक भवन बनने से पूर्व ये स्थान विशेष उपयोगी नहीं था। अब यह सबके लिए काम आएगा। इस अवसर पर नगर निगम के उप महापौर संपत सांखला, पार्षद संतोष मौर्या, बीना टांक एवं कंवल प्रकाश किशनानी तथा सीमा गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY