Malaysia missing plane

नई दिल्ली : मलेशियाई सरकार ने दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान फ्लाइट 370 के मलबे की नए सिरे से हिंद महासागर में तलाश करने की मंजूरी दे दी है। परिवहन मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। अमेरिका स्थित एक कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण हिंद महासागर में विमान के मलबे की तलाश करने के लिए एक जहाज भेजा था। साढ़े तीन साल पहले कुआलालम्पुर से बीजिंग जा रहा बोइंग 777 विमान 227 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों के साथ लापता हो गया था।

मलेशिया, चीन और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों ने विमान के लापता होने के रहस्य को सुलझाए बिना पिछले साल 17 जनवरी को 1,046 दिन तक चला तलाश अभियान बंद कर दिया था।मलेशिया के परिवहन मंत्री लिओउ तिओंग लेइ ने कहा, ‘‘ओशियन इन्फिनिटी की पेशकश इस बात पर आधारित है कि कोई मलबा नहीं मिला तो कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि भुगतान तभी किया जाएगा जब कंपनी को मलबा मिलेगा।

LEAVE A REPLY