patavaaree rahamaan

नई दिल्ली : देह व्यापार के गिरोहों के लिये एस्कार्ट सेवाओं की अश्लील वेबसाइटें चलाने वाले 30 वर्षीय इंजीनियर को पुलिस के साइबर दस्ते ने आज धर दबोचा। राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान हर्षल झा (30) के रूप में हुई है। उसने देहरादून के एक विश्वविद्यालय से वर्ष 2010 में बी. टेक. उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने बताया ​कि झा ने इंदौर में एक बड़े देह व्यापार गिरोह के सरगना सागर जैन से वर्ष 2014 में मुलाकात के बाद एस्कार्ट सेवाओं की वेबसाइटें तैयार कर इन्हें चलाने का काम शुरू कर दिया। अश्लील सामग्री वाली ये वेबसाइटें ग्राहकों को इंदौर में 10 देशों की वेश्याओं की सेवाएं मुहैया कराने का दावा करती हैं।

​सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि झा को चंडीगढ़ निवासी विकास बत्रा उर्फ राहुल के जरिये इंग्लैण्ड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की वयस्क वेबसाइटों के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (सर्च इंजन पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग को खोज परिणामों की फेहरिस्त में ऊपर लाना) का काम भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि युवा इंजीनियर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

LEAVE A REPLY