-राकेश कुमार शर्मा

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के नजदीक सांगानेर में पांच दिन पहले दिनदहाड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी और कांग्रेस नेता मदन मोगरा की गोली मारकर हत्या करने वाले रामबाबू मेहता ने शनिवार को यहां सांगानेर सदर थाने में सरेण्डर कर लिया है। पुलिस पूछताछ में रामबाबू ने मदन मोगरा की हत्या करना कबूल कर लिया है, साथ ही यह भी बयान दिया है कि हत्या षड्यंत्र में आधा दर्जन लोग शामिल थे। सांगानेर सदर का नामी हिस्ट्रीशीटर मंगल शर्मा भी हत्याकाण्ड में लिप्त था और उसके गिरोह के लोगों ने पहले मोगरा की मोटर साइकिल को टक्कर मारी। फिर सिर के पीछे गोली मारी। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कातिलों ने मोगरा के सिर पर धारदार हथियार से हमला भी किया और जिस कार से आए थे, उस कार के पहिये से सिर को कुचला गया। पुलिस ने रामबाबू मेहता के रिश्तेदार और इस हत्याकाण्ड के बारे में पल-पल की जानकारी रखने वाले महावीर को भी हिरासत में लिया है। पुलिस हत्याकाण्ड में शामिल दूसरे लोगों के बारे में रामबाबू व महावीर से पडताल कर रही है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, धारदार हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है। जल्द ही दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।
– इसलिए मारा मदन मोगरा को
पुलिस पूछताछ में रामबाबू मेहता ने बताया कि कुछ दिनों उसकी और मदन मोगरा के बीच गांव के एक झगड़े को लेकर विवाद हो गया। हाथापाई हुई। मेरे साथ मारपीट की गई। इसका बदला लेने के लिए हत्या को अंजाम दिया। सरेण्डर करने के पीछे पुलिस का दबाव काम आया। पुलिस ने हर उस जगह पर दबिश दी, जहां वह छिप सकता था। रामबाबू मेहता को शरण देने वाले लोगों व रिश्तेदारों पर भी पुलिस ने दबाव बनाया। इससे परेशान होकर रामबाबू मेहता ने आज सुबह सांगानेर सदर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। उधर, सरेण्डर की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर भी थाने पहुंचे और उससे पूछताछ शुरु की। बड़ी संख्या में पीडित पक्ष और गांव के लोग भी पहुंचे।

– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें। 

LEAVE A REPLY