वाराणसी। यूपी चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं को रिझाने के मामले में सभी प्रमुख दलों ने शनिवार को अपनी पूरी ताकत झौंक दी। वाराणसी में एक ही दिन में पीएम मोदी सहित अखिलेश-राहुल गांधी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली का आयोजन होना है। इधर यूपी में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद रोड शो के रुप में मतदाताओं के बीच पहुंचे। शहर के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ उनका रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर पर पहुंचा। जहां पीएम मोदी ने भगवान विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान अपार जनसमूह देखने को मिला। इससे पहले पीएम सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे यूनिवर्सिटी पहुंचे। जहां पर उन्होंने महामना पं. मदन मोहन मालवीया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे रोड शो में शामिल हुए। पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर काफिले के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाकचौबंद किया गया। रोड शो के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहले से ही बनारस में डेरा डाले हुए हैं। रोड शो के बाद पीएम मोदी जौनपुर चले गए। जहां चुनावी सभा के बाद बनारस लौटेंगे और टाउनहॉल में सभा को संबोधित करेंगे। इधर कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम के इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY