अंबेडकर नगर। यूपी सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता सही मायनों में बसपा सुप्रीमो मायावती को चने चबवा देगी। एक चुनावी सभा में मायावती ने कहा कि हम विकास करेंगे। अरे भाई जिंदा होते हुए खुद की मूर्तियां लगवा दी थी। अब मूर्ति लगवाने वालों से कौन विकास की उम्मीद रखेगा। दरअसल सीएम अखिलेश यूपी के आलापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी संगीता कनौजिया के समर्थन में प्रचार करने के लिए आए थे। यहां मतदान 9 मार्च को होना है। पहले यहां मतदान की तिथि 15 फरवरी थी, लेकिन सपा उम्मीदार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के चलते इस सीट से मतदान स्थगित कर दिया गया था। अखिलेश ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो वे हमारी बुआ हैं, लेकिन भाजपा के साथ कब रक्षाबंधन मना लेती है, पता ही नहीं। अब ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत हैं। इन दिनों वे कहने लगी है कि बच्चों को चने खिलाएंगे। वे मुख्यमंत्री रहते हुए एक मर्तबा भी चने नहीं खिलाए। अब जनता ही उन्हें सही मायनों में चने चबाऐंगी। अखिलेश ने भाजपा पर भी कटाक्ष किया औरक हा कि भाजपा कब्रिस्तान और श्मशान पर बहस करना चाहती है। जबकि हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करना चाहते हैं। जब उनके मुद्दे हवा होने लगे तो वे कहने लगे कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे। स्थिति तो यह है कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकारें बनी हुई हैं। वहां आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। छत्तीसगढ़, एमपी और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसान खुदकुशी कर रहे हैं। अब यूपी के चुनाव आए तो उन्हें फिर किसान याद आए और कर्जा कम करने का जुमला देने लगे। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपए का कर्जा माफ किया था। अब एक बार फिर सरकार बनने पर बैंकों के जरिए प्रदेश में एक लाख रुपए का कर्जा माफ कर देंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY