नई दिल्ली। ऑन लाइन ठगी के शिकार बनने वालों की सूची में अब आम आदमी ही शामिल हुआ करता था। लेकिन अब ऑन लाइन ठगी के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कानून के ज्ञाता भी चपेट में आ गए हैं। जो माल्टा के पिल्ले ऑन लाइन खरीदने के फेर में 59 हजार रुपए ठगा बैठे। जी हां पूर्व केन्द्रीय विधि मंत्री व वरिष्ठ एडवोकेट सलमान खुर्शीद की जानकारी में आया कि माल्टा के पिल्ले एक वेबसाइट के जरिए आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। इस पर खुर्शीद ने 13 फरवरी को वेबपोर्टल पर जाकर पिल्लों की खरीद के बारे में जानकारी जुटाई तो उसे विज्ञापन में एक पिल्ले की कीमत 12 हजार रुपए बताई गई। इस पर उन्होंने टोनी वलास नामक शख्स से ई-मेल पर संपर्क किया। बातचीत के दौरान उसने खुद को केरल निवासी होने की बात कही। ई-मेल का आदान-प्रदान हुआ तो 19 फरवरी तक खुर्शीद के कार्यालय कर्मचारी ने वलास से बात शुरू कर दी। बातचीत के दौरान वलास ने कर्मचारी से अंकित बादरी नामक शख्स के खाते में राशि भेजने की बात कही। जिस पर कर्मचारी ने बताए गए उक्त खाते में 59 हजार रुपए डलवा दिए। बाद में वलास ने सलमान खुर्शीद से बात करते हुए कहा कि वह अपने अमेरिकी टोल फ्री नम्बर और फेसबुक पर उपलब्ध होगा। साथ ही पिल्लों की डिलीवरी पालतू जानवरों को भेजने वाली कुरियर कंपनी पैसिफिक पेट रे लोकेटर्स के माध्यम से करने की बात बताई। इस दौरान वलास ने पिल्लों के स्वास्थ्य की जांच, हैल्थ सर्टिफिकेटस और उन्हें दिल्ली भेजने के खर्चे के तौर पर और अधिक राशि मांगी। खुर्शीद द्वारा राशि देने के उपरांत भी पिल्ले नहीं भेजे गए तो उनका माथा ठनक गया। उन्होंने मामले में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां दिल्ली पुलिस में साइबर अपराध को देखने वाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY