cbi

नयी दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आरोपियों को आज बरी किये जाने के बाद जांच एजेंसी ने कहा कि वह फैसले का अध्ययन करने के बाद भविष्य के अपने कदम तय करेगी। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनीमोई को सीबीआई की विशेष अदालत ने आज 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में बरी कर दिया। अदालत ने 15 अन्य आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी किया गया है।

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, ‘‘हमें अभी तक पूरे फैसले की प्रति प्राप्त नहीं हुई है। हम उसका अध्ययन करेंगे, कानूनी सलाह लेंगे और फिर भविष्य का अपना कदम तय करेंगे।’’

LEAVE A REPLY