ashok gahlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल की 14 आवासीय योजनाओं और  4 मुख्यमंत्री जन आवास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मण्डल की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क और प्रताप नगर में कोचिंग हब सहित 25 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारम्भ करेंगे। गहलोत सिटी पार्क में रोपित करने के लिए कल्पवृक्ष का जोड़ा आयुक्त अरोड़ा को सौंपकर पौधारोपण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ करेंगे। आयुक्त ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल और मंडल अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत भी सिटी पार्क में रोपित करने के लिए रूद्राक्ष के पौधे आवासन आयुक्त को सौपेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए एप ‘आरएचबी सजग‘ भी लॉंंन्च करेंगे। इस अवसर पर प्रताप नगर में राणा सांगा मार्केट का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस अवसर पर जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, जोधपुर, सिरोही एवं कोटा जिलों में विभिन्न  आवासीय योजनाओं का उद्घाटन होगा तथा जयपुर जिले में मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ भी होगा।

LEAVE A REPLY