जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमन्द जिले के ग्राम्यांचलों का दौरा किया तथा ग्रामीण विकास गतिविधियों से रूबरू हुए।उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए क्षेत्रीय हालातों और विकास की जरूरतों के बारे में चर्चा करने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इनके निराकरण का आश्वासन दिया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों व विकास गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान देवतलाई पाल में हो रहे निर्माण कार्य का उन्होंने असूचित निरीक्षण किया तथा ग्रामीण विकास से संबंधित निर्माण कार्यों में समयबद्धताए जन उपयोगिता तथा गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।