metro construction works, Shanti Dhariwal
metro construction works, Shanti Dhariwal

जयपुर। नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक निर्माणाधीन भूमिगत मेट्रो काॅरीडोर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग पी.के. गोयल, निदेशक परिचालन एवं प्रणाली जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लि. मुकेश कुमार सिंघल तथा नगरीय शासन विभाग डी.एम.आर.सी. के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

चांदपोल स्टेशन से प्रारम्भ हुये निरीक्षण अभियान के प्रारम्भ में अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल ने नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। धारीवाल ने अधिकारियों के साथ चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक भूमीगत कोरीडोर का पैदल चल कर निरीक्षण किया एवं परियोजना की प्रगति के बारे में मेट्रो अधिकारियों से जानकारी ली।

नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि भूमिगत मेट्रो परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने सितम्बर, 2013 में किया था। लगभग 02 वर्ष पश्चात 2015 में भूमिगत मेट्रो कार्य शुरू करवाया गया। उन्होनें मेट्रो के धीमी गति निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की एवं अधिकारियाें को निर्देश दिये कि मेट्रो कार्यो में तेजी लायी जाये जिससे आमजन को इस परियोजना का शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके।

नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगस्त, 2019 तक भूमिगत मेट्रो का कार्य पूर्ण होने लक्ष्य निर्धारित है। उन्होनें कहा कि वे स्वयं परियोजना की निरन्तर माॅनेटरिंग करेंगे। जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके। उन्होनें बताया कि अम्बाबाड़ी से सीतापुरा मेट्रो निर्माण के दूसरे चरण का निर्माण पी.पी.पी. माॅडल पर होगा या सरकारी माॅडल पर यह फैसला केबिनेट बैठक में किया जायेगा।

इस अवसर पर जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लि. के निदेशक मुकेश कुमार सिंघल ने बताया कि अब तक ट्रनल बोरिंग का कार्य बड़ी चौपड़ तक पूर्ण किया जा चुका है। दो तरफा ट्रेक में से एक में छोटी चौपड़ से चांदपोल तथा दूसरी और छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक ट्रेक एवं चांदपोल से छोटी चौपड़ तक ओवर हेड विद्युत लाईन डाली जा चुकी है। उन्होनें बताया कि मई, 2019 में मेट्रो का ट्रायल होगा तत्पश्चात सिग्नल टेली कम्यूनिकेशन का ट्रायल कर अगस्त, 2019 तक मेट्रो प्रारम्भ होने की सम्भावना है।बाद में उन्होनें छोटी चौपड़ पर नवर्निमित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर त्रिपोलिया बाजार होते हुये बड़ी चौपड़ तक बाजार का निरीक्षण किया एवं जयपुर व्यापार महासंघ के प्रेसीडेन्ट सुभाष गोयल से कहा कि वे व्यापारियों को समझाऎं की वे बरामदों में अपना सामान नहीं रखें। इस पर गोयल ने आश्वासन दिया कि वे इसके लिये सभी व्यापारियों को निर्देश जारी करेंगे।

बाद में उन्होने बड़ी चौपड़ भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यो का अवलोकन भी किया। धारीवाल स्वायत्त शासन विभाग एवं रूडसिको द्वारा प्रदेश में जारी विभिन्न योजनाआें की समीक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY