Ashok Gehlot, Tan, pm Modi
Ashok Gehlot, Tan, pm Modi

कैबिनेट के निर्णयों के अनुसार विभिन्न मंत्रिस्तरीय समितियों का गठन
जयपुर। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर 2018 को आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालना में राज्य सरकार ने मंगलवार को तीन मंत्रिस्तरीय समितियों तथा मंत्रिगण एवं अधिकारियों की एक अन्तर्विभागीय समिति का गठन किया है।

राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसके संयोजक ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला होंगे। रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश और अशोक चांदना इस समिति के सदस्य होंगे।

निवर्तमान सरकार द्वारा विगत छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिस्तरीय समिति के संयोजक नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल होंगे। इस समिति में बीडी कल्ला एवं रमेश चन्द मीणा सदस्य होंगे। वहीं आगामी विधानसभा सत्र में माननीय राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रूप देने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के संयोजन में मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य रघु शर्मा एवं डाॅ. सुभाष गर्ग होंगे।

जन घोषणा पत्र के अनुसार राज्य सरकार द्वारा की गई फसली ऋण माफी के लिए पात्रता की शर्तों के निर्धारण तथा दिशा-निर्देशों के लिए गठित मंत्रिगण एवं अधिकारियों की अन्तर्विभागीय समिति के संयोजक नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल होंगे। इस समिति के सदस्य परसादी लाल, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, लालचंद कटारिया, अंजना उदयलाल, भंवरसिंह भाटी तथा सुखराम विश्नोई होंगे।

LEAVE A REPLY