अजमेर। राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन और सांसद डॉ.सांवर लाल जाट का गुरुवार को उनके गांव गोविन्दपुरा में गमशीन माहौल में राजकीय सममान से अंतिम संस्कार हुआ। उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे समेत सभी केबिनेट मंत्री, भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे। इससे पहले सुबह भाजपा कार्यालय से सांवर लाल जाट की पार्थिव देह वाहन से उनके गांव गोविन्दपुरा रवाना हुई। उनके साथ केबिनेट मंत्री और भाजपा नेता भी थे।

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन किए और पुष्पांजलि अर्पित किए। जयपुर सेे गोविन्दपुरा के रास्ते में बहुत से स्थानों पर लोगों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए। करीब चार बजे पार्थिव देह गोविन्दपुरा पहुंची, जहां राजकीय सममान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर लोगों ने सांवर लाल जाट के समर्थन में नारे लगाए। जाट के निधन पर सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारे परिवार के अभिन्न अंग सांवर लाल जाट का निधन राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूँ। किसान नेता, सांसद व किसान आयोग के अध्यक्ष सांवर लाल का प्रदेश के विकास में योगदान हमेशा याद रहेगा, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

LEAVE A REPLY