Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

जोधपुर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि 2019 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कल वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विेवेदी का स्थान लिया। गहलोत ने यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा तथा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का उनमें भरोसा होने के कारण उन्हें यह नयी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उनके (राहुल गांधी) भरोसे पर खरा उतरने के लिए मैं सब कुछ करूंगा ।’’ कांग्रेस नेता अपने विश्वस्त दोस्त जवाहर सुराना के निधन पर शोक प्रकट करने कल यहां आये थे ।

कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुराना का लंबी बीमारी के बाद निजी अस्पताल में निधन हो गया था । पार्टी में नयी भूमिका को ‘‘बड़ी जिम्मेदारी’’ करार देते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मैं अपना बेहतर करूंगा । मैंने हमेशा स्वयं को पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में माना है और हमेशा अपना बेहतर दिया है ।’’ उन्होने कहा, ‘‘मेरे लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और अब मैं अगले साल होने वाले आम चुनावों के दृष्टिगत पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए काम करूंगा ।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘हमलोग एक साथ मिल कर पार्टी को मजबूत करने, इसका आधार बढ़ाने और पूरे देश में पार्टी तथा कार्यकर्ताओं में नया प्राण फूंक कर इसे केंद्र में दोबारा सत्तारूढ करने के लिए काम करेंगे ।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भय, घृणा, असहिष्णुता और हिंसा के वातावरण के बारे में हमें सोचने की जरूरत है ।’’ उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस शांतिपूर्ण माहौल लेकर आएगी।

LEAVE A REPLY