शिलांग. मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है और उपलब्ध शुरूआती रूझानों के अनुसार, कांग्रेस तीन सीटों पर तथा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सोंगसाक सीट पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस रामब्राई जिरंगम और बाघमारा सीटों पर भी आगे चल रही है।
यूडीपी मॉथद्राइशन और माइरंग सीटों पर आगे है। कुल 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक प्रत्याशी आईईडी विस्फोट में मारा गया जिसकी वजह से एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया।