Vice President Naidu will visit Jaipur and Tonk in New Year

जयपुर। कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया है। सोमवार को उपराष्ट्रपति नायडू ने यह फैसला किया है। प्रस्ताव को खारिज करने की सूचना मिलते ही सियासत भी गरमा गई है।

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। कांग्रेस समेत सात विपक्षी दलों ने सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सौंपा था। नायडू ने प्रस्ताव खारिज करते हुए कहा है कि सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव उचित नहीं है। हर पहलू को ध्यान में रखकर और कानूनी सलाह के बाद ही इस प्रस्ताव को खारिज किया है।

नायडू के इस फैसले के बाद कांग्रेस दोपहर दो बजे दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होगी और इसे लेकर मोदी सरकार पर हमले की संभावना है। गौरतलब है कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ कदाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने के लिए राज्यसभा के उपसभापित व उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू को पत्र दिया था। जिसे आज उन्होंने खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY