पटना। वेलेंटाइन डे के मौके पर पटना में अजीव नजारा देखने को मिला। वहां के डिप्टी सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को वेलेंटाइन बनाने और गिफ्ट देने के लिए सैकड़ों की तादाद में लड़कियां उनके आवास पर पहुंची। हाथों में फूल और गिफ्ट लेकर वे तेजस्वी से मिलने के लिए लालायित दिखी। तेजस्वी यादव ने भी सबका मान रखते हुए गुलाब व गिफ्ट लिए और उनके साथ सेल्फी भी ली। बिहार में तेजस्वी की गिनती मोस्ट एलिजेबल बेचलर में होती है। बिहार की लड़कियों में उनके प्रति दीवानगी किसी से भी छिपी नहीं है। इसकी बानगी आज तो उनके बंगले पर दिखाई दी, साथ ही उनके सरकारी वॉट्सएप नंबर पर भी करीब पचास हजार लड़कियां तेजस्वी को शादी का प्रस्ताव भेज चुकी है। रोजाना अनगणित पत्र उनके पास लड़कियों के आते हैं। पटना के अलावा जहानाबाद में किसी कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव को वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल देने के लिए वहां के एक कॉलेज की लड़कियां सड़क पर खड़ी हो गई। तेजस्वी भी कार रोक उनसे मिले और फूल लेकर फोटो भी खींचवाई। इस मौके पर तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि प्यार, मोहब्बत और भाईचारा फैलाने वाले हर पर्व को अपनाना चाहिए। तेजस्वी ने प्यार और पसंद की परिभाषा देते हुए कहा कि लाइक और लव में अंतर होता है। अगर आप गुलाब को लाइक करते हैं तो उसे तोडऩे की कोशिश करते हैं। अगर उससे प्यार करते हैं तो पौधे में पानी डालते हैं, ताकि वो हमेशा खिला रहे।

LEAVE A REPLY