जयपुर। इंग्लैण्ड से लगातार दो टेस्ट मेचों में हार का सामना कर चुकी टीम इंडिया आज तीसरे मैच के लिए उतरेगी। पांच टेस्ट मेचों की क्रिकेट टेस्ट सीरीज में यह तीसरा मैच करो या मरो की स्थिति का है। भारतीय टीम को यह मैच जीतना आवश्यक है, अन्यथा वह टेस्ट सीरीज हार सकता था।

लगातार दो मैच जीतकर इंग्लैण्ड के खिलाड़ी जोश में भरे हुए हैं तो भारतीय टीम बचाव की मुद्रा में है। हालांकि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम आज जीत के इरादे से उतरेगी। उस हिसाब से कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने रणनीति बनाई है। पूरा दरोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा, जो लगातार दो टेस्ट मेचों में फिसड्डी रहे हैं।

गेंदबाज भी खास करिश्मा नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में बल्लेबाजों व गेंदबाजों को मिलकर बेहतरीन खेल दिखाना होगा, तभी वे इंग्लैण्ड को लगातार जीत से रोक पाएंगे।

LEAVE A REPLY