Launch, Asian Games, neeraj chopra, india team
Launch, Asian Games, neeraj chopra, india team

नई दिल्ली। एशियाई खेलों का शुभारंभ आज से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबैंग में शुरु हो रहा है। शाम को एशियाड खेलों का भव्य शुभारंभ होगा और कल से मैच खेले जाएंगे। एशियाड में भारत की ओर से ५७२ एथेलेटिक्स हिस्सा ले रहे हैं।

इसमें उम्रदराज की रीता चौकसी भी है, जो ताश से खेले जाने वाले ब्रिज में भाग लेगी। इस खेल को इस बार शामिल किया है। भारत को एशियाड से काफी उम्मीदें है। एशियाड में भारतीय दल पदक जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं इस बार, जैसे कॉमनवैल्थ गेम्स में किया गया था।

एशियाड के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करेंगे और वे तिरंगा थामे सबसे आगे चलेंगे। एशियाड में भारत के अलावा इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, श्रीलंका, थाईलैण्ड, सिंगापुर, पाकिस्तान समेत अन्य देश हिस्सा लेते रहे हैं। इस बार पदकों को लेकर एशियाई देशों में रोचक मुकाबलों की उम्मीदें है।

LEAVE A REPLY