नई दिल्ली। मुस्लिम लॉ बोर्ड ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की। बोर्ड उपाध्यक्ष की इस घोषणा की माने तो डेढ़ साल में तीन तलाक को खत्म कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि तीन तलाक को लेकर इन दिनों देश में खासा गतिरोध देखने को मिल रहा है। वहीं मुस्लिम महिलाएं भी तीन तलाक को खत्म करने के मामलेे में अपनी सहमति जता चुकी है। जबकि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 11 मई से सुनवाई करने के आदेश जारी कर चुका है। इन सबके बीच इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड उपाध्यक्ष डा. सईद सादिक ने घोषणा की 18 माह के भीतर तीन तलाक को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करे। इस मामले में हम अपने स्तर पर ही फैसला ले लेंगे। गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड ने हाल ही दावा किया था कि उन्हें साढ़े तीन करोड़ फार्म मुस्लिम महिलाओं के शरियत और तीन तलाक के पक्ष में प्राप्त हुए हैं। इस बयान के बाद लॉ बोर्ड की घोषणा हर किसी को चौंकाने वाली साबित हो रही है। शरियत और तीन तलाक के पक्ष में इस तरह के आवेदन मिलने की बात खुद बोर्ड के महिला विंग प्रभारी असमा जेहरा ने की थी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY