-मुख्यमंत्री ने करौली को दी सौगातें
करौली। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने करौली दौरे में जिले को कई सौगातें दी। राजे ने अंजनी माता मंदिर, करौली में जीर्णोद्धार एवं विकास के लिये डेढ़ करोड़ रुपये की राषि स्वीकृत की है। राजे के निर्देष पर शनिवार को पर्यटन विभाग ने राज्य आयोजना मद से डेढ़ करोड़ रुपये की प्रषासनिक स्वीकृति जारी कर दी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आमसभा में करौली जिले के करणपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुरा में स्थाई पुलिस चैकी स्थापित करने की घोषणा की थी। श्रीमती राजे की घोषणा पर शीघ्र अमल हुआ और शनिवार को दौलतपुरा में पुलिस चैकी खुल गई। चैकी पर एक हैड कांस्टेबल एवं चार कांस्टेबल पदस्थापित किये गये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देष पर उच्च षिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करौली में पीजी स्तर पर भूगोल विषय शुरू करने के साथ व्याख्याता के दो पद, प्रयोगषाला सहायक का एक पद एवं प्रयोगषाला वाहक का एक पद सृजित करने की स्वीकृति दी। इसके अलावा राजकीय कन्या महाविद्यालय, करौली में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय (केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोलाॅजी) शुरू करने और यहां व्याख्याता, प्रयोगषाला सहायक एवं प्रयोगषाला वाहक के तीन-तीन पद सृजित करने को मंजूरी दी।

  • मुख्यमंत्री ने कैला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को करौली के कैला देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में कैला देवी के दर्शन कर प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल भी मुख्यमंत्री के साथ थीं।

LEAVE A REPLY