Shubhangana-suicide-case
Shubhangana Raj Sawalani aka Ruchira,

जयपुर। शुंभागना सुसाइड मामले में एफएसएल जांच में एक नया सवाल आ खड़ा हुआ है। एफएसएल ने बुधवार को शुभांगना के जयपुर के सी स्कीम स्थित बंगले पर शुभांगना के कमरे में सुसाइड सीन को रीक्रिएट किया गया। एफएसएल द्वारा सुसाइड रीक्रिएशन सीन में जो बात सामने आई वो ये है कि शुभांगना ने जहां से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दी है, उसकी उंचाई मात्र 5 फीट थी, जबकि शुभांगना की खुद की लंबाई 5.10 फीट उंची थी।

एफएसएल की टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बंगले पर रहकर एक एक चीज की बारिकी से जांच की। शुभांगना की उस चुन्नी की भी एफएसएल की टीम ने उसके परिजनों के सामने ही जांच की जिसका उसने फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। शुभांगना सुसाइड मामले की जांच कर रहे एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने शुभांगना की सहेलियों के भी बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी एसीपी पुष्पेंद्र सिंह को शुभांगना की कुछ दोस्तों ने बताया कि उसका पति राजकुमार उसके साथ काफी बार मारपीट कर चुका है। इतना ही नहीं राजकुमार ने कई बार शुभांगना को मार डालने की कोशिश भी की है। दो बार उसे राजकुमार ने चलती गाड़ी से फेंकने का प्रयास भी किया है। गौरतलब है कि जयपुर में 100 करोड़ रुपए की संपत्ति की माल​किन दीपशिखा एजुकेशन ग्रुप के मालिक प्रेम सुराणा की बेटी शुभांगना ने गत 26 अगस्त की सुबह अपने कमरे में फंदे से झूलती हुई मिली थी, जिसे शुभांगना के पिता प्रेम सुराणा ही अस्पताल तक लेकर गए थे।

LEAVE A REPLY