Delhi | देश में बुलेट ट्रेन जल्द ही हकीक़त बन सकती है. बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक इसी सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे देश की पहली मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह परियोजना जापान की मदद से ही पूरी होनी है.

ख़बर के मुताबिक करीब 97,636 करोड़ रुपए की इस परियोजना के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह की तैयारी की जा रही है. आयोजन सितंबर में होने की संभावना है. परियोजना के पूरा होने के बाद अहमदाबाद से मुंबई के बीच 508 किलोमीटर की दूरी दो घंटे में पूरी हो जाएगी. जबकि अभी इन शहरों के बीच यात्रा में सात घंटे से भी ज़्यादा लग जाते हैं. इस मार्ग पर बुलेट ट्रेन 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

सूत्रों के मुताबिक देश में यह पहला मौका होगा जब किसी परियोजना के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में दो वैश्विक नेता हिस्सा लेंगे. हालांकि अभी इस कार्यक्रम की तारीख तय नहीं की गई है. अलबत्ता रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने परियोजना पूरी किए जाने के लिए 2023-24 तक की समय-सीमा ज़रूर तय कर दी है. इस तरह की परियोजनाओं के लिए फरवरी 2016 में नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पाेंरेशन भी स्थापित किया गया है.

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान सरकार भारत को कुल लागत का 81 फीसदी कर्ज़ दे रही है. यह कर्ज़ 50 साल के लिए 0.1 फीसदी की ब्याज़ दर पर मिलेगा. परियोजना में 50 फीसदी हिस्सेदारी रेलवे और बाकी 25-25 फीसदी भागीदारी महाराष्ट्र तथा गुजरात सरकार की है. सरकार दिल्ली-मुंबई, मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-नागपुर और मुंबई-नागपुर मार्गों पर भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है.

LEAVE A REPLY