Manmohan Singh

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया और उसकी आर्थिक नीतियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह दूरगामी परिणाम देने वाले फैसले नहीं बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। जिससे उबर पाना देश के लिए आसान नहीं होगा। आज मनमोहन सिंह अपने पूरे रंग में दिखे और उन्होंने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की अपने तरीके से जमकर समीक्षा की। इस सिलसिले में उन्होंने केंद्र की बुलेट ट्रेन परियोजना को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने इसे दिखावा बताते हुए कहा कि सरकार प्राथमिकताएं सही दिशा में नहीं हैं। सरकार को बुलेट ट्रेन के बजाय मौजूदा यात्री रेल नेटवर्क को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। यहां कारोबारी समुदाय को संबोधित करते हुए मनमोहन ने दावा किया कि इस परियोजना से न तो राज्य के 6.5 करोड़ लोगों को कोई फायदा होगा और न ही इससे देश का कुछ भला होगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के उद्यमी अच्छी तरह से जानते हैं कि कोई सौदा बहुत आकर्षक दिख रहा हो , तो वास्तव में वह वैसा होता नहीं है। गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY