Donald Trump

नई दिल्ली। यूं तो अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को समूचे विश्व में पहचाना जाता है। फिर भी भारत में एक गांव ऐसा होना वाला है। जिसका नाम ट्रंप विलेज होगा। इस अनूठे प्रयास के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण जो उभरकर सामने आया वो यह है कि सामाजिक कार्यकर्ता व सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक अपने प्रयासों के तहत भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। उनके इसी प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने घोषणा की है कि वे राजस्थान के एक गांव का नाम ट्रंप विलेज रखेंगे।

एक समारोह के दौरान घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के मेवात क्षेत्र में बसाए जा रहे एक गांव का नाम ट्रंप विलेज रखने की मैं घोषणा करता हूं। यह कदम भारत अमेरिकी संबंधों को नए आयाम देगा। लोगों को सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध कराने व मैला ढोने की प्रथा का अंत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने अमेरिकी समुदाय से भारत में स्वच्छता व सफाई का लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग की अपील की।

इधर राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव आलोक ने कहा कि किसी गांव का नाम बदलना राज्य सरकार का काम होता है और उसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है। इस तरह का प्रस्ताव विभाग के पास नहीं आया है। वहीं अलवल जिला कलक्टर ने भी कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार की ओर से उनके पास नहीं आया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY