Corona Warrior, Abdul Haque

 

कोटा । कोरोना का संक्रमण रोकने के हर कोई अपने स्तर से मदद करने में जुटा हुआ है। कोई भोजन-राशन बांट रहा है तो कोई गरीबों, असहायों के लिए मास्क बना रहा है। विज्ञान नगर निवासी अब्दुल हक़ भी इन दिनों मास्क बना रहे हैं।
लॉक डाउन के कारण घरों में रहने के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए वह मास्क बना रहे हैं। उनके इस कार्य में उनकी पोती अलीज़ा कौसर भी दादा का सहयोग कर रही हैं।

दोनों ने मिलकर अब तक छह सौ मास्क तैयार कर लिया है। लक्ष्य है कि करीब 500 मीटर कपड़े का मास्क बनाया जाए। अब्दुल हक़ इन्दौरी बताते हैं कि सुबह उठते ही ज़रूरी कामकाज निपटते हैं। इसके बाद दादा पोती मिलकर मास्क बनाने में लग जाते हैं। देर रात तक उनकी सिलाई मशीन चलती रहती है। उन्होंने बताया कि इसका वितरण गरीबों, असहायों में निशुल्क किया जा रहा है। अब्दुल हक़ मास्क में लगने वाला रबड़ न मिलने पर कपड़े की डोरी सिलकर ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क बांट रहे है। काटन से तैयार इस मास्क के साथ वह इलाके के लोगो को जागरूक भी कर रहे है। कोरोना वायरस को लेकर हाथ धोने, दूरी रखने और सावधानी बरतने की सलाह भी वह दे रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है, जिससे लड़ने के लिए प्रशासन को हर संभव मदद करनी चाहिए।
उनके इस कार्य की इलाके में सराहना भी हो रही है।

LEAVE A REPLY