Corona warrior, Jaipur rural, dentist
कोरोना वारियर बने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के दन्त चिकित्सक, – जयपुर के हॉटस्पॉट रामगंज में दे रहे सेवाएं
जयपुर.  कोरोनावायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जयपुर शहर में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए जुटे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और आपात सेवाओं में जुटे कर्मवीरों की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। संशाधनों की कमी और काम के बढ़ते बोझ के बावजूद ये कर्मवीर दिन रात अपने मकसद में लगे हुए हैं। ऐसे ही जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पदस्थापित कुछ कर्मवीर चिकित्सक गत 22 अप्रेल से लगातार जयपुर के हॉटस्पॉट रामगंज व इससे सटे शा ी नगर, घाटगेट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद ये मानवता के सेवा में जुटे हुए हैं।
इन क्षेत्रों में ये चिकित्सक रेपिड रेस्पांस टीम, सेम्पलिंग टीम, सर्वे टीम व कंट्रोल रूम में टीम लीडर के रूप में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रोजाना घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। लोगों के सैम्पल एकत्र कर रहे हैं। लोगों को जागरूक कर रहे हैं। खुद की जान जोखिम में डालकर ये कोरोना वारियर्स कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ यशवंत चौहान, वरिष्ठ विशेषज्ञ (शाहपुरा) ने बताया कि जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा के आदेश पर 22 अप्रेल से लगातार वैश्विक महामारी कोविड-19 में हॉटस्पॉट बने जयपुर के रामगंज, शास्त्री नगर, घाटगेट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनका एक ही मकसद है, मानवता की सेवा। इनके साथ दन्त चिकित्सक डॉ महेश वर्मा (विराट नगर), डॉ घनश्याम मीना (शाहपुरा), डॉ प्रीति मीना (शाहपुरा), डॉ जयेश कुलदीप (मनोहरपुर), डॉ अनिता शर्मा (पावटा) रेपिड रेस्पांस टीम, सेम्पलिंग टीम, सर्वे टीम व कंट्रोल रूम में टीम लीडर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही इन क्षेत्रों के लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जयपुर शहर में रामंगज व इससे सटा परकोटा क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित हो चुका है। यहां लगातार रोजाना कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे इन चिक्तिसकों के सामने कई चुनौतियां भी हैं, लेकिन यह सिर्फ देशसेवा में अपना फर्ज निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY