journalist conference ceremony, Jar Rajasthan

– कोरोना टेस्ट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीएमएचओ को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने पत्र लिखा।

जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने पत्र लिखा है। पत्र में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाए जाने की मांग की है। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और महामंत्री संजय सैनी ने पत्र में बताया कि कोरोना संकटकाल में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, फोटो जर्नलिस्ट्स, कैमरामैन अपने पत्रकारिता दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस कार्य में राजस्थान के तहसीलों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ीडियाकर्मी भी बराबर अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहे हैं। मुम्बई में 53 पत्रकारकर्मी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान सरकार ने मीडियाकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवा रही है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में टेस्ट हो चुके हैं।

राज्य के तहसीलों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीडियाकर्मी भी कोरोना संकटकाल में दिन रात कवरेज में लगे हुए हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य के लिए कोरोना टेस्ट होना आवश्यक है। शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाए जाने के निर्देश दिए जाए। उधर,जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जयपुर जिला के अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा और महामंत्री जगदीश शर्मा ताला ने बीसीएमओ डॉ.एन,के,कोठीवाल से जयपुर जिले के ग्रामीण पत्रकारों के लिए कोरोना टेस्ट करवाए जाने की मांग की है। इन्होंने पत्र में बताया कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र काफी बड़े क्षेत्रफल में होते हैं। ऐसे में कोरोना टेस्ट की व्यवस्था ऐसे स्थलों पर की जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मीडियाकर्मियों आसानी से पहुंच सके और कोरोना टेस्ट करवा सके।

LEAVE A REPLY