नई दिल्ली। अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता की। इससे पहले पीएम शेख हसीना राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में हैदाराबाद हाउस में हुई वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर तथा सैन्य आपूर्ति के लिए 50 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने की भी घोषणा की। 4.5 अरब डॉलर की राशि से बांग्लादेश परियोजना पर काम करेगा। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में असैन्य परमाणु समझौता, रेल संपर्क और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। मोदी और हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने तीस्ता जल समझौते को लेकर पीएम शेख हसीना को भरोसा दिलाया। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीस्ता जल बंटवारा अहम मुद्दा है, भारत इसके लिए प्रतिबद्ध है। तीस्ता भारत जल बंटवारे का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। बाद में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रेल सेवा शुरू होने पर बांग्लादेश की जनता को बधाई दी। मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति की सराहना की। वहीं पीएम शेख हसीना ने कहा कि हमें अपने देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाना होगा। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फैंकना होगा। उन्होंने ढाका-कोलकाता बस सेवा की घोषणा की। कहा यह बस कोलकाता से ढाका के बीच चलेगी। बाद में पीएम मोदी व पीएम शेख हसीना ने संयुक्त रुप से वीडिया कांफ्रेस के जरिए खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन कोलकाता से बांग्लादेश के बेनापोल जाएगी। इस दौरान बांग्लादेश के रेल मंत्री माजिबुल हक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी सहित अन्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे। 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान रेल सेवा को बंद कर दिया गया था। अब यह रेल सेवा भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को जोड़ेगी। इसी तरह ढाका-कोलकाता बस को रवानगी दी गई।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY