नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते देश में कारोबारी माहौल सुधरेगा और इसके चलते जीडीपी ग्रोथ 10 फीसदी से भी अधिक हो सकती है। यह कहना है केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का। उन्होंने मीडिया से कहा, कुछ अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि आने वाली दो तिमाहियों में देश में इकोनॉमिक ऐक्टिविटी कम होगी और ग्रोथ में गिरावट आएगी। लेकिन मेरा मानना है कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले से देश की जीडीपी ग्रोथ में 2 फीसदी का इजाफा होगा और यह दस फीसदी से अधिक पहुंचेगी। ऐसी कई तरह की वित्तीय गतिविधियां हैं, जिन्हें आर्थिक लेन-देन में शामिल नहीं किया जाता। नोटबंदी के चलते इकॉनामिक ऐक्टिविटीज का दायरा बढ़ेगा और इससे जीडीपी में इजाफ ा होगा। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की ओर से इस फैसले को सांगठनिक विफ लता और लूट करार दिए जाने के बयान पर मेघवाल ने कहा, मनमोहन सिंह ने सरकार में कई अहम पद संभाले हैं। मुख्य आर्थिक सलाहकार, आरबीआई गवर्नर और योजना आयोग के मुखिया के तौर पर काम कर चुके हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर वह इस दौरान अहम संस्थानों के कुप्रबंधन को दूर क्यों नहीं कर सके। नोटबंदी के फैसले पर विपक्षी दलों के हमलों को लेकर मेघवाल ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करते वक्त कहा था कि लोगों को शुरुआती 50 दिनों में थोड़ी समस्या झेलनी पड़ेगी। इसके बाद जल्दी ही हालात सुधर जाएंगे। जिस 86 प्रतिशत करंसी को अमान्य किया गया है, वह गरीब आदमी के पास तो नहीं थी। अगर यह मुद्रा सर्कुेलेशन में वापस आती है तो इसे लूट कैसे कहा जा सकता है। मेघवाल ने कहा, लूट तो 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल घोटाला था। जिसमें कई लाख करोड़ रुपये की लूट हुई थी

LEAVE A REPLY