अजमेर। नवसंवतसर समारोह समिति द्वारा आज राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय हिंदू नव वर्ष 2075 को समारोहपूर्वक मनाने हेतु एवं हिन्दू नववर्ष की प्रासंगिकता था। इस अवसर पर वक्ता रुकटा राष्ट्रीय के महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता ने छात्रों और संकाय सदस्यों को पाथेय प्रदान किया। साथ ही नववर्ष को हमें किस मनाना चाहिए बताया।

नवसंवत्सर के बारे में बताया कि संवत्सर अर्थात वत्सर-वार-दिन बराबर हों प्रकृति में साम्यावस्था हो। उस विशेष घड़ी को जिस समय ये सब हों, उसी समय से संवत्सर प्रारम्भ होता है। ब्रह्मा ने सृष्टि प्रारम्भ की और हमारा सृष्टि संवत् चल रहा है। लगभग दो अरब वर्ष से सृष्टि संवत् है।

एक अरब 67 करोड़ 58 लाख 85 हजार 115 ऐसा करके सृष्टि संवत् हमारा है। यह वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है। इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नया विक्रम संवत्सर 2075 प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापकगण और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY