जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार से कहा कि आम बजट में प्रदेश की अनदेखी ना हो इसे सुनिश्चित किया जाये। पायलट ने बयान जारी कर कहा कि गत् तीन वर्षों में आम बजट में प्रदेश के परिदृश्य में विशेष सहयोग नहीं मिला है। ऐसे में आवश्यक है कि प्रदेश सरकार मजबूती के साथ प्रदेश के विकास व लम्बित योजनाओं को लेकर पैरवी करें। गत् कांग्रेस शासन के दौरान बहुत सी योजनाओं को शुरू किया गया था, जिनमें रिफाइनरी, पेयजल, सिंचाई, मेट्रो, रिंग रोड व आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजना, जो भाजपा सरकार के तीन वर्ष होने के बाद भी या तो शुरू नहीं हुई या अधरझूल में है। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराधों के परिदृश्य में जरूरी है कि पुलिस थानों का आधुनिकीकरण व अन्य आधारभूत सुविधाओं हेतु विशेष प्रावधान हो। सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग रखी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY