जयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर जिले में 25 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित कर उनको राहत प्रदान की।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने दिव्यांगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए सदैव तत्पर है एवं हर सुविधा का हर स्तर पर उनका ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को स्कूटी मिलने से जहां उनको घरेलू कार्य, यातायात सुगम की सुविधा मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए स्कूटी होने से उन्हें यातायात की सुविधा रहेगी। यह उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी। उन्होंने कहा कि जिले में विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के तहत कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए उसमें से 25 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित कर दी गई है तथा राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत शेष रहे लाभार्थियों को अपने विधायक कोटे से स्कूटी वितरित की जाएगी।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा श्रम विभाग को निर्देश दिए कि इन महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करे तथा ई-मित्र संचालकों को आवेदन के सम्बन्ध में सही जानकारी प्रदान कर उनकी मोनिटरिंग करे।

इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जिले के 25 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण के साथ ही इससे सम्बन्धित सभी दस्तावेज लाभार्थी को प्रदान किए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि जिन दिव्यांगजनों को स्कूटी चलाने में प्रशिक्षण की आवश्यकता है, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि इस तरह लोक कल्याण के कार्य जिले में होते रहंे। उन्होंने मुख्यमंत्री की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति एवं बेसहारा को लाभ मिले ऐसी सोच के लिए उनका आभार जताया तथा स्कूटी वितरण के लिए सभी लाभार्थियों को बधाई दी।

बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील और पारदर्शी है, इसके तहत किसी भी लाभार्थी को स्कूटी प्राप्त करने पर किसी भी प्रकार का धन खर्च नहीं होगा, उन्हें स्कूटी के साथ-साथ उनसे सम्बन्धित सभी दस्तावेज प्रदान किए गए है।

इस अवसर पर जैसलमेर जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, समाजसेवी मेघराज परिहार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमाराम आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन जाने माने रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।

LEAVE A REPLY